सोनौली बॉर्डर: कार से बड़ी संख्या में नशे की दवा बरामद, सोनौली का एक गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: कार से बड़ी संख्या में नशे की दवा बरामद, सोनौली का एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
इंडो नेपाल बॉर्डर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरिया चौराहे के पास पुलिस, एसएसबी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को नशीले दवा की एक खेप के साथ दबोचने का दावा किया है।
पुलिस के मुताबिक सोनौली चौकी प्रभारी अंकित सिंह तथा एसएसबी सोनौली के निरीक्षक जयंता घोष के साथ सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नेपाली सीमा से मात्र 500 मीटर पहले पिपरहिया चौराहे पर पुलिस और एसएसबी के जवानों ने घेराबंदी कर नेपाल बॉर्डर की तरफ जा रहे एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को रोक कर उसकी सघन तलाशी लिया तो छिपाकर रखा गया बड़ी संख्या में दवा बरामद हुआ और कार में बैठे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दवा और स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस थाने लायी और बरामद दवा की जांच औषधि निरीक्षक ने किया तो उक्त दवा को नशे के रूप में इस्तेमाल किए जाने की बात कही।
जिस पर सोनौली पुलिस ने पकड़े गए युवक के विरुद्ध 8/ 21/ 23 एनडीपीएस की धारा मैं मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम सफात अली निवासी वार्ड नंबर 11 सोनौली है। इसके पास से 70 सीसी ओनरेक्स सिरप, 33 सीसी रेक्साटोक्स सिरप, स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर यूपी 53 ईल 6492 को सहित सीज कर युवक को चालान कर दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।