नौतनवा:कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ देख गुड्डू खान का छलक पड़ा आंसू
नौतनवा:कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ देख गुड्डू खान का छलक पड़ा आंसू
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान के अपने कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी भीड़ दिखाई दी। कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी भीड़ को देखकर निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान के आंखों से आंसू छलक पड़ा।
बता दें कि आज गुरुवार की दोपहर को निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान नौतनवा नगर के एक मैरिज हाल में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में बड़ी संख्या में नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र के लोग शरीक रहे।
कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान ने कहां की मेरे एक छोटी सी सूचना पर इतनी बड़ी संख्या में आप सभी उपस्थित हुए जिसके लिए आप सभी का तहे दिल से आभार। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ का कुशल छेम पूछा। और कार्यकर्ताओ ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया।
आपार भीड़ का समर्थन पाकर निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान
गदगद हो गए और आपार समर्थन देख
श्री खान के आंखों से आंसू छलक पडा। आंसू देख उपस्थित जनमानस काफी भाव-विभोर हो गया।
इस अवसर पर हरि बहादुर गुरुंग,नर बहादुर राना, शाहनवाज खान, किसमती देवी, मो0 शकील, राधेश्याम मौर्या, गुड्डू अंसारी, सुनील जायसवाल, रोहित चौहान, संजय मौर्य, अशोक कुमार, जालन्धर प्रसाद, मनीषा थापा, प्रताप गौतम, बबलू लारी, सद्दाम,खुर्शेद आलम, सुरजीत कौर, दिलीप जायसवाल, राजकुमार गौड़,अनुज राय, ऋषभ श्रीवास्तव, अंशुमान गौड़ के अलावा हजारो समर्थक उपस्थित रहे।
महराजगंज उ०प्र०।