सोनौली: नाबालिग से बलात्कार का आरोपी शरीफ गिरफ्तार
सोनौली: नाबालिग से बलात्कार का आरोपी शरीफ गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत से नेपाल भागने का प्रयास कर रहे एक नाबालिक लड़की से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के रजिया घाट पर दबोच लिया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे रजिया घाट के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर भारत से नेपाल भागने की फिराक में जुटे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए व्यक्ति पर नाबालिग से बलात्कार करने का आरोप है।
सोनौली पुलिस ने धारा 376 और 3/4 पोक्सो एक्ट के तक मुकदमा दर्ज कर उक्त आरोपी की तलाश कर रही थी की आज तड़के नेपाल भागने के फिराक में जुटे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र के घटिया घाट पर जांच के दौरान बलात्कार के आरोपी मोहम्मद शरीफ पुत्र जलील अहमद हरदीडाली थाना सोनौली को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया गया है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।