नौतनवा: भाजपा नेता बृजेश मणि ने थामा अमनमणि का दामन, चर्चा का विषय
नौतनवा: भाजपा नेता बृजेश मणि थामा अमनमणि का दामन, चर्चा का विषय
नौतनवा के समग्र विकास के लिए हम कुछ भी करने के लिए तैयार है–बृजेश मणि
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नगर निकाय चुनाव सरपर होने के कारण राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। नेताओं का दलो को छोड़ने और नए दलों से जुड़ने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।
इसी क्रम में आज नौतनवा नगर में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है भाजपा का दामन छोड़कर पूर्व विधायक नौतनवा अमन मणि खेमा का दामन थामने वाले युवा नेता बृजेश मणि त्रिपाठी का आज सुबह बृजेश मणि के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर विभिन्न तरह के मार्मिक शब्दों के साथ बृजेश मणि का अमनमणि त्रिपाठी के साथ एक पोस्टर डाला गया है। पोस्टर के साथ लिखा गया है नौतनवा के समग्र विकास के लिए मैं कुछ भी कर जाऊंगा। नौतनवा का बेटा हूँ,नौतनवा में जान लगा दूगाँ। बाधाऐं आयेंगी पथ में,बाधाओं को दूर भगा दूगाँ। गर मिल गया साथ आप सबका ,कांटो पर फूल बिछा दूगां।
नौतनावा का बेटा हूं,नौतनवा मे जान लगा दूगां। इन कविताओं के साथ बृजेश मणि त्रिपाठी ने बसपा नेता अमनमणि त्रिपाठी का दामन थाम लिया है। जिसको लेकर पूरे नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।