नौतनवा: नगरपालिका ही नहीं अब हर चुनाव में होगा मणि खेमे का विरोध: विकास दुबे

नौतनवा: नगरपालिका ही नहीं अब हर चुनाव में होगा मणि खेमे का विरोध: विकास दुबे

नौतनवा: नगरपालिका ही नहीं अब हर चुनाव में होगा मणि खेमे का विरोध: विकास दुबे
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा में निकाय चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के दलबदल से समर्थकों का विरोध प्रारंभ हो गया है। भाजपा का दामन छोड़कर बसपा नेता पूर्व विधायक नौतनवा अमनमणि का दामन थामने वाले नेता का सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट से खफा मणि खेमा के प्रबल समर्थक नौतनवा के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामाधार दुबे के सुपुत्र विकास दुबे समाजसेवी मणि खेमा के विरोध में उतर गए हैं।
श्री दुबे ने आज पत्रकारों से कहा कि नगर निकाय ही नहीं सभी चुनाव में मणि खेमे का पुरजोर विरोध होगा। इसके लिए आज से ही हमने कमरकस लिया है।
श्री दुबे ने यह भी कहा कि पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी ने मेरे पिताजी को पूरी तरह से आश्वस्त किया था कि नौतनवा नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए युवा नेता सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस सिंह राठौर को टिकट देकर चुनाव लङ़ाएंगे, लेकिन आज एक नेता के वायरल पोस्ट ने मेरे दिल को काफी ठेस पहुंचाया है। ऐसे में मैंने संकल्प लिया है कि नगरपालिका चुनाव ही नहीं सभी तरह के चुनाव में मणि खेमें का प्रबल विरोध करूंगा।
आइए सुनते हैं पूरा मामला विकास दुबे की जुबानी।

https://youtu.be/pU1rlSQrMac
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे