सोनौली नगर पंचायत कार्यालय पर अदेयता प्रमाण पत्र के लिए हंगामा
सोनौली नगर पंचायत कार्यालय पर अदेयता प्रमाण पत्र के लिए हंगामा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
निकाय चुनाव के लिए नामांकन का कार्य शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ नामांकन दाखिल करने के लिए नगर पंचायत, नगर पालिका से उम्मीदवारों को अदेयता प्रमाण पत्र प्राप्त करना होता है। जिसके लिए आज मंगलवार सुबह से ही सोनौली नगर पंचायत कार्यालय पर भारी भीड़ इकट्ठा है। लेकिन उन्हें अदेयता का प्रमाण पत्र देने के लिए कोई अधिकारी मौजूद नहीं है।
लोगों ने बताया कि सुबह से सोनौली नगर पंचायत कार्यालय पर लोग पैसे लेकर अदेयता प्रमाण पत्र के लिए बैठे हैं । जिन्हें टैक्स जमा कर अदेयता का प्रमाण पत्र लेना है । लेकिन नगर पंचायत कार्यालय पर अदेयता प्रमाण पत्र देने के लिए कोई अधिकारी नहीं है। जिसके कारण कार्यालय पर अदेयता प्रमाण पत्र लेने आए उम्मीदवारों ने कार्यालय पर शोर शराबा कर प्रशासन के लोगों को कोसते हुए अपने घरों को चले गए।
इस संबंध में एसडीएम नौतनवा से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया किंतु उनसे वार्ता नहीं हो पाया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।