सोनौली बॉर्डर: भारतीय मुद्रा की खेप कार से बरामद, दो गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: भारतीय मुद्रा की खेप कार से बरामद, दो गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल सोनौली बॉर्डर के पास पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन से ₹440000 बरामद कर दो युवको को अपने हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए दोनों युवक एक गोरखपुर तो दूसरा सिद्धार्थनगर जिले का बताया गया है।
खबरों के मुताबिक निकाय चुनाव के दृष्टिगत सोनौली चौकी प्रभारी अंकित सिंह पूरे दलबल के साथ भारत नेपाल के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्याम काट बगीचे के पास एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर यूपी 16 एआर 8344 को रोककर उसकी जांच किया तो 440000 भारतीय पांच-पाच सौ के नोट बरामद हुआ। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम गोविंद मौर्य पुत्र लालचंद मौर्य थाना शाहपुर गोरखपुर तो दूसरे ने संदीप गौड़ पुत्र हीरालाल गौड़ थाना तेतरी जनपद सिद्धार्थनगर बताया।
के संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि दो युवकों को पकड़कर एक कार से ₹440000 भारतीय मुद्रा बरामद किया गया है। उक्त मुद्रा समेत कार को सीज कर दोनों युवकों के साथ अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग नौतनवा को सौंप दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।