सोनौली बॉर्डर,पुलिस की सायरन से गूंजा,पैदल मार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास
सोनौली बॉर्डर,पुलिस की सायरन से गूंजा,पैदल मार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पुलिस के सायरन की गूंज से हर कोई चौक गया कि आखिर माजरा क्या है?
आज बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे आधा दर्जन पुलिस के वाहन सायरन बजाते हुए भारत- नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में प्रवेश किया उन्हीं के साथ ही एसडीएम नौतनवा दिनेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बॉडी प्रोटक्शन से लैस होकर सोनौली कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए एसएसबी रोड और जुगौली गांव से होकर पुनः मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च करते हुए
आ गए।
बता दें कि निकाय चुनाव एवं रमजान के मद्देनजर पुलिस ने पैदल मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराने के उद्देश्य से सोनौली नगर मे भ्रमण किया।
पैदल मार्च में थानाध्यक्ष नौतनवा सत्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह सहित दो थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।