सोनौली कस्बे से पुलिस की स्पेशल टीम ने दो व्यवसायियों को उठाया, हड़कंप
सोनौली कस्बे से पुलिस की स्पेशल टीम ने दो व्यवसायियों को उठाया, हड़कंप
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
इंडो नेपाल बॉर्डर के सोनौली कस्बे में पुलिस की स्पेशल टीम ने दो स्वर्णकार व्यापारियों को उनकी दुकानों से टांग ले गई है। जिसके कारण स्वर्ण व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज बुधवार की शाम को महाराजगंज की स्पेशल पुलिस फोर्स और फरेंदा की पुलिस टीम संयुक्त रूप से सोनौली कस्बे में पहुंचकर एसएसबी रोड पर दो स्वर्ण कारोबारियों को उनकी दुकानों से पकड़ कर टांग ले गयी है।
यह खबर जैसे ही आम हुई सोनौली नगर के स्वर्णकार संघ एकत्रित होकर पूरे मामले की जानकारी में जुटे हुए है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि फरेंदा पुलिस को एक अंतर्जनपदीय चोर हाथ लगा है। जिससे पूछताछ कर रही है। उसके कथना अनुसार दो स्वर्ण दुकानदारों को उठाया गया है। जिन्हें फरेंदा में रखकर स्पेशल टीम पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस सोनौली, फरेंदा और महाराजगंज में हुए कई चोरियों की खुलासा कर सकती है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।