क्रय-विक्रय केंद्र फरेंदा का सभापति चुने गए सूरज राय, दी गई बधाई
क्रय-विक्रय केंद्र फरेंदा का सभापति चुने गए सूरज राय, दी गई बधाई
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
क्रय-विक्रय केंद्र फरेंदा का सभापति
सूरज राय निर्वाचित होने पर उन्हें फूल माला पहना बधाई दी गयी।
क्रय-विक्रय केंद्र फरेंदा के सभापति के चुनाव को लेकर आज सुबह से ही केन्द्र पर काफी गहमागहमी रहा।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच मतदाताओं में अपना मतदान किया।
क्रय-विक्रय केंद्र फरेंदा का सभापति
सूरज राय निर्वाचित होने पर उन्हें फूल माला पहना बधाई दी गयी।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से त्रिपुरारी पांडे, अरविंद त्रिपाठी, प्रदीप पांडे, अखिलेश त्रिपाठी सहित तमाम भाजपा नेताओं में बधाई दी है।
बता दें कि सूरज राय नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी के बेहद करीबी बताए जाते हैं। उन्हें बधाई देने वालों की ताता लगी हुई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।