नौतनवा से बृजेश और सोनौली से कामना अध्यक्ष पद के लिए किए नामांकन
नौतनवा से बृजेश और सोनौली से शिवम अध्यक्ष पद के लिए किए नामांकन
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका के चेयरमैन पद के उम्मीदवार मणि समर्थक बृजेश मणि त्रिपाठी आज शुक्रवार की दोपहर को नौतनवा तहसील परिसर में अध्यक्ष पद के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र पूर्व विधायक अमनमणि के समर्थकों के साथ
दाखिल किया।
इसी क्रम में सोनौली नगर पंचायत से कामना त्रिपाठी भी आज अध्यक्ष पद के लिए र्निदल उम्मीदवार के रुप मे
अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
बृजेश मणि पूर्व विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी के नौतनवा स्थित कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल के लिए प्रस्थान किए। जबकि सोनौली से कामना त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ बड़े ही शांतिप्रिय ढंग से नामांकन स्थल पहुंचे और मणि समर्थकों ने उनका भी नामांकन पत्र दाखिल कराया।
तहसील परिसर में पहुंचे वरिष्ठ नेता डॉ अजीत मणि त्रिपाठी ने दोनों प्रत्याशियों को बधाई आशीर्वाद प्रदान किया।
नामांकन पत्र दाखिल कराते समय नौतनवा से मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रह्लाद प्रसाद, अनिल दुबे, धनंजय पांडे रितेश पांडे, धर्मात्मा जयसवाल छोटू पाठक अमित यादव सुरेंद्र जायसवाल, मनीष बेरीवाला, अजय दुबे दिनेश मणि त्रिपाठी, संजय पाठक मनीष शुक्ला विजय उपाध्याय राहुल तिवारी अनिल मद्धेशिया उमेश मणि त्रिपाठी मौजूद रहे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।