मेरा वादा है करके दिखाऊंगा- मशहूर आलम सोनौली
मेरा वादा है करके दिखाऊंगा- मशहूर आलम सोनौली
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली का सबसे चर्चित वार्ड नंबर 11 बाल्मीकि नगर में इन दिनों सभासद उम्मीदवारों की संख्या काफी लंबी है । ऐसे में एक उम्मीदवार ने कहां मेरा वादा है, करके दिखाऊंगा।
वार्ड नंबर 11 के सभासद प्रत्याशी मशहूर आलम ने एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया तो प्रधानमंत्री शहरी आवास में गड़बड़ी नहीं होने पाएगा। सरकार की सभी योजनाओं को अपने वार्ड के बच्चे बच्चे तक पहुंच आऊंगा। सरकार के अन्य योजनाओं का भी पूरा पूरा लाभ दिलवाने का प्रयास करूंगा। स्वच्छ जल की व्यवस्था कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वार्ड के गिरीह गरीब लोगों की आर्थिक मदद भी करेंगे। पूरा वार्ड बिजली, पानी से पूरी तरह से सुसज्जित होगा । इन सब कार्यों को संचालित करने के लिए अपना एक व्यक्तिगत कार्यालय भी खोलूंगा। जहां जनता का सारा काम निशुल्क होगा। यह मेरा वादा है इसे करके दिखाऊंगा। आपके आशीर्वाद की जरूरत है।
आपका भाई आपका बेटा
मशहूर आलम वार्ड नंबर 11 बाल्मीकि नगर सोनौली- महाराजगंज।