एसएसबी डीजी ने सोनौली बॉर्डर का किया दौरा, सीमा स्तंभों का किया अवलोकन

एसएसबी डीजी ने सोनौली बॉर्डर का किया दौरा, सीमा स्तंभों का किया अवलोकन

एसएसबी डीजी ने सोनौली बॉर्डर का किया दौरा, सीमा स्तंभों का किया अवलोकन
आई एन न्यूज सोनौली बार्डर:
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के डायरेक्टर जनरल रश्मि शुक्ला ने आज शुक्रवार को इंडो-नेपाल के सोनौली बॉर्डर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडो-नेपाल का बॉर्डर पूरी तरह से खुला है। इस वजह से ये काफी सेंसिटिव है। इसकी निगरानी सिविल ड्रेस में तैनात एसएसबी के महिला/पुरुष जवान की इंटरेक्शन टीम कर रही है। यहां कई बार असामाजिक तत्वों को प्रवेश करते हुए पकड़ा गया है। हालांकि, ये काम जवानों के लिए काफी चैलेंजिंग है। जिसे जवान पुरा कर रहे हैं।
श्रीमती शुक्ला ने कहा कि सोनौली समेत सभी बॉर्डर पर एसएसबी का खुफिया तंत्र मजबूती से काम कर रहा है। नेपाल से इंडिया आने-जाने वाले लोगों पर इनकी पैनी नजर रहती है। किसी भी संदिग्ध सामान और शख्स को ये फौरन पकड़ लेते हैं।
इसके उपरांत डीजीका नेपाल के सशस्त्र सीमा बल अधिकारियों ने मिष्ठान भेंट कर उन्हें नए वर्ष की बधाई दी साथ ही सोनौली बॉर्डर पर लगे सीमा स्तंभ का भी अवलोकन किया।
जब कि इसके पहले नेपाल के ससस्त्र सीमा बल और पुलिस के अधिकारियों के साथ एसएसबी कैंप में उन्होंने एक बैठक भी की।
इस बैठक में आईजी लखनऊ रत्न संजय,आईजी गोरखपुर
संजीव राणा,कमांडेंट दिल्ली मनोज कुमार सिंह,कमांडेंट 22 वी वाहिनी महाराजगंज एलपी उपाध्याय
जबकि नेपाल की तरफ से एसपी एपीएफ दीपक थापा, डीएसपी एपीएफ अरुन कुमार, एसपी रूपंदेही नेपाल भारत बहादुर बीका, इंस्पेक्टर दहिया अनिल थापा, चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे