सोनौली से कामना त्रिपाठी, अखिलेश, दीपक बाबा, बैजू यादव, हबीब खान, कन्हैया, रमेश,महेद्र ने किया नामांकन

सोनौली से कामना त्रिपाठी, अखिलेश, दीपक बाबा, बैजू यादव, हबीब खान, कन्हैया, रमेश,महेद्र ने किया नामांकन

सोनौली से कामना त्रिपाठी, अखिलेश, दीपक बाबा, बैजू यादव, हबीब खान, कन्हैया, रमेश,महेद्र ने किया नामांकनसोनौली से कामना त्रिपाठी, अखिलेश, दीपक बाबा, बैजू यादव, हबीब खान, कन्हैया, रमेश,महेद्र ने किया नामांकन
सोनौली से कामना त्रिपाठी, अखिलेश, दीपक बाबा, बैजू यादव, हबीब खान, कन्हैया, रमेश,महेद्र ने किया नामांकनआई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत से अखिलेश त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी, दीपक बाबा निर्दल, बैजू यादव सपा, हबीब खान कांग्रेश, कन्हैया गुप्ता भाजपा व निर्दल, रमेश जायसवाल निर्दल, महेंद्र जायसवाल निर्दल आज नामांकन पत्र दाखिल किया।
आज सोमवार नामांकन के अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्याशी 11:00 से नामांकन स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया। पुलिस फोर्स भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में डेरा डाली रही।
सबसे पहले सोनौली नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दीपक बाबा निर्दल, कामना त्रिपाठी बसपा, बैजू यादव सपा, हबीब खान कांग्रेस, कन्हैया निर्दल,रमेश,महेन्द्र निर्दल ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
बताते चलें कि सभी प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल तक पहुंचने का प्रयास किया। किंतु पुलिस मतदान स्थल से 200 मीटर पहले भी सभी समर्थको को रोक दिया। एक प्रत्याशी के साथ केवल 2 लोगों को आने की अनुमति मिली। सभी ने बडे ही शांति के साथ सभी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन कक्ष से बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सभी प्रत्याशियों ने बताया कि जनता का आशीर्वाद मिला तो विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे