सोनौली बॉर्डर: रोडवेज बस से लावारिस लाखों का मोबाइल बरामद
सोनौली बॉर्डर: रोडवेज बस से लावारिस लाखों का मोबाइल बरामद
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत – नेपाल बॉर्डर के सोनौली स्थित रोडवेज बस अड्डे के पास पुलिस ने एक रोडवेज बस से 30 पीस टेक्नो कंपनी की लावारिस मोबाइल बरामद कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है।
खबरों के मुताबिक बीती रात को सोनौली पुलिस कस्बे में गश्त कर रही थी कि उसे सूचना मिला कि एक रोडवेज बस से मोबाइल की एक बड़ी आ रही है। पुलिस ने सूचना के आधार पर रोडवेज बस नंबर यूपी 56 सी० टी० 1844 रोक कर तलाशी लिया तो बस में रखा गया टेक्नो कंपनी का 30 पीस लावारिस मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने मोबाइल को अपने कब्जे में लेते हुए कस्टम की धारा 111 के तहत सीज कर कस्टम विभाग को सौंप दिया है। बरामद मोबाइल की कीमत करीब ₹300000 बताया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि 30 पीस एक बस से मोबाइल बरामद किया गया। जिसे सीज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।