सोनौली: भट्ठा मोहल्ला में क्यो भावुक हो गई बसपा प्रत्याशी कामना त्रिपाठी,जाने
सोनौली: भट्ठा मोहल्ला में क्यो भावुक हो गई बसपा प्रत्याशी कामना त्रिपाठी,जाने
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली कि निवर्तमान चेयरमैन एवं बसपा प्रत्याशी कामना त्रिपाठी चुनावी जनसंपर्क में उतर गई है। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान महिला मतदाताओं से कहा कि मेरे पति स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी जी आपके लिए और इस नगर के लिए
अगर कुछ किए हैं तो मुझे एक अवसर अवश्य दे
सोनौली नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए बसपा प्रत्याशी के रूप में कामना त्रिपाठी चुनाव लड़ रही है। कल सोनौली नगर के भट्ठा मोहल्ले मे पहुंचे कामना त्रिपाठी ने कहां की मेरे पति स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी जी ने सड़के, लाइट और नाली से पूरे वार्ड को लाभान्वित किया है। कीचड़ मुक्त वार्ड बनाया है। आज वह आपके बीच नहीं हैं। इसलिए हमें आपके बीच आना पड़ा है। आपका स्नेह और आशीर्वाद की जरूरत है।
कामना त्रिपाठी के वार्ड में पहुंचते ही वार्ड की तमाम महिलाएं अपने घरों से निकल पड़ी उनके साथ कदम से कदम मिलाते हुए पूरे वार्ड में भ्रमण कर लोगों ने एक दूसरे से मिलवाया। महिलाओं का प्यार देख कामना त्रिपाठी कुछ देर के लिए वह भावुक हो गई।
जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में युवा, महिला पुरुष वार्ड के मतदाता मौजूद रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।