Cm योगी ने किया स्वतंत्र चेतना के विशेष अंक का विमोचन
Indonepalnews/gorakhpur
गोरखपुर की मिट्टी से उपजने वाला देश का अग्रणीय समाचार पत्र स्वतंत्र चेतना के विशेष अंक का विमोचन आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जनआस्था के प्रतीक मा० पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा गोरखनाथ मन्दिर परिसर स्थित दिग्विजनाथ सभागार में किया गया।इस दौरान समूह सम्पादक श्री आर.सी. गुप्त जी, श्री दुर्गा प्रसाद जी वैश्य, गोरखपुर संस्करण के प्रबंध सम्पादक श्री आनन्द जी वैश्य व श्री चेतना नन्द जी वैश्य एवं अन्य तमाम वरिष्ठ जन मौजूद रहे……….इस अंक में गोरखनाथ मन्दिर के अतीत से वर्तमान तक की अनगिनत लम्हे है जो खबरिया नजरों से दूर रही जिसे हमारे समाचार पत्र द्वारा सहेज कर पूज्य आदित्यनाथ योगी के जीवन से जुडी तमाम पहलूओं को भी प्रस्तुत किया गया है।