हर्षोल्लास के साथ आज देश भर में मनाया जा रहा है ईद का पर्व


हर्षोल्लास के साथ आज देश भर में मनाया जा रहा है ईद का पर्व
( रिजवान खान )
आई एन न्यूज मुंबई डेस्क :
आज शनिवार को मुंबई समेत देश भर में ईद का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । जिसमें मुसलमान बड़ी संख्या में मस्जिद व ईदगाहों में उपस्थित हो कर आज सुबह ईद की नमाज को अदा किये । इसी क्रम में मुंबई के मदनपुरा झूला मैदान में भी बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाओं ने सामूहिक रुप से ईद की नमाज अदा किये । जिसमें महिलाओं के लिए पर्दे के साथ खास प्रबंध किये गये थे । पुलिस प्रसाशन ने भी भरपूर सहयोग किया । रमजान के 29 या 30 रोजे पूरे होने पर ईद का त्योहार मनाया जाता है । लेकिन यह चाँद पर निर्भर करता है । 29 रोजे पूरे होने पर अगर चाँद नजर आ जाता है तो ईद मनाया जाता है । 29 रोजे को अगर चाँद दिखाई नहीं देता है तो 30 रोजे पूरे करना जरूरी रहता है । उसके बाद चाँद देखने की अवश्यकता नहीं रहती है । नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर या हाथ मिलाकर ईद की बधाइयां देते हैं । ईद की खास पकवान मीठी सेवइयां होती हैं । जिसे लोग एक दूसरे के घरों पर जाकर खाते हैं एवं बच्चों को ईदी के तौर पर पैसे दिये जाते हैं ।
महाराष्ट्र।