नौतनवा: रंग बदलने वाले गुड्डू खान को सबक सिखाने का समय आ गया है– अमनमणि
नौतनवा: रंग बदलने वाले गुड्डू खान को सबक सिखाने का समय आ गया है– अमनमणि त्रिपठी
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका परिषद से चेयरमैन पद के निर्दल प्रत्याशी बृजेश मणि के समर्थन में आज शनिवार की शाम को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी ने कहा कि बार-बार रंग बदलने वाले नेता को सबक सिखाने का समय आ गया है। जिसने नगर के विकास के पैसे को लूट कर मैरिज हॉल से लेकर नगर के प्रमुख चौराहों पर मकान खरीदने और खरबों की संपत्ति बनाया है।
चेयरमैन प्रत्याशी बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि नौतनवा के व्यापारियों को कष्ट देने वाले गुड्डू खान को भी अब कष्ट झेलना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिस व्यापारी ने गुड्डू खान का विरोध किया उसके मकान के सामने उसने बड़े-बड़े होल्डिंग लगवा दिए। किसी के सामने घंटाघर बना दिया तो किसी के सामने प्रतिमा लगा दिया जिससे कि उस व्यापारी का रोजी रोटी ठप हो जाए। श्री मणि ने कहां कि मुझे आप का आशीर्वाद मिला तो व्यापारियों को इस समस्या से मुक्ति दिलाउगा। नगर को स्वच्छ जल दूंगा, गृह कर जलकर से राहत मिलेगी और नगर की सड़कें चकाचक होगी।
बता दें कि पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी अपने कार्यालय से बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए हनुमान चौक पहुंचे हनुमान चौक पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। चुनावी जनसभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जनसभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से नौतनवा के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रह्लाद प्रसाद, अनिल मद्धेशिया, चिंकू मद्धेशिया, अशोक पांडे ने संबोधित किया। संचालन विजय उपाध्याय ने किया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।