आज सोनौली में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सहित सपा के सभी दिग्गज डालेंगे डेरा
आज सोनौली में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सहित सपा के सभी दिग्गज डालेंगे डेरा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली में आज महाराजगंज जिले के समाजवादी पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी सपा के चेयरमैन प्रत्याशी बैजू यादव के समर्थन में जनसंपर्क करने के लिए डेरा डालेंगे।
इसी क्रम में आज रविवार को सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल द्वारा सोनौली की जनता के नाम वचन पत्र बुकलेट का आज शाम 3:00 बजे विमोचन करेंगे। उसके उपरांत 6:00 बजे सोनौली के मुख्य मार्ग पर समाजवादी पार्टी के चुनावी जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन और नगर भ्रमण करेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के पदाधिकारियों में विद्यासागर यादव जिला अध्यक्ष, डॉ राजेश यादव, विजय जायसवाल प्रदेश सचिव व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश, अमरेंद्र निषाद, नौतनवा विधानसभा प्रभारी एजाज खान, रामाशीष यादव जिला पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
उक्त आशय की जानकारी राम आशीष यादव जिला पंचायत सदस्य ने दी है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।