नौतनवा: बृजेश मणि के समर्थक चुनाव प्रचार के दौरान क्या बोल रहे है आप भी देखें
नौतनवा: बृजेश मणि के समर्थक चुनाव प्रचार के दौरान क्या बोल रहे है आप भी देखें
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंकने शुरू कर दी है इसी क्रम में अमनमणि के समर्थक बृजेश मणि ने मतदान की तिथियों को नजदीक देखते हुए प्रचार के तरीके भी बदल दिए हैं।
बृजेश मणि के समर्थक महिला, पुरुष अलग-अलग टोलियो में अलग-अलग वार्ड में मुद्दों पर बात कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रचार के दौरान एक टोली से इंडो नेपाल न्यूज़ की मुलाकात हुई।
इस मुलाकात में निर्दल प्रत्याशी बृजेश मणि जिन का चुनाव निशान फसल काटता किसान है के समर्थकों ने क्या कहा आप भी देखें।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।