सोनौली में समाजवादी पार्टी की लड़ाई सत्ता पक्ष से है– डॉ राजेश यादव
सोनौली में समाजवादी पार्टी की लड़ाई सत्ता पक्ष से है– डॉ राजेश यादव पूर्व जिलाध्यक्ष सपा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बैजू यादव के समर्थन में जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के महाराजगंज जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारे प्रत्याशी लगातार जनता के बीच में रहते हुए उनकी सेवा किया है। इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि समाजवादी पार्टी का परचम सोनौली नगर पंचायत में लहराएगा। जिसके लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे तन मन से लगे हुए हैं। निश्चित रुप से सफलता मिलेगी। हमें हर तबके का समर्थन मिल रहा है। जिसके कारण हमारी किसी दल से लड़ाई नहीं है, बल्कि हम सत्तापक्ष से सीधे लड़ रहे हैं।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी बैजू यादव सहित तमाम समाजवादी नेता मौजूद रहे।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।