सोनौली मे जल कर माफ हाउस टैक्स हाफ,मतदाताओं से बैजू यादव ने की अपील
सोनौली मे जल कर माफ हाउस टैक्स हाफ,मतदाताओं से बैजू यादव ने की अपील
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली से समाजवादी पार्टी ने अपनी ताकत झोकनी शुरू कर दी है। मतदाताओं को रिझाने के लिए वादा का भी दौर चल रहा है।
इसी क्रम में आज सोनौली नगर पंचायत के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी बैजू यादव ने अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो हाउस टैक्स हाफ और जलकर माफ होगा। ठेला खोमचा वालों के लिए उचित व्यवस्था करेंगे। इसी के साथ ही उन्होंने सोनौली की मतदाता से क्या अपील किया है आप भी देखें और सुने उन्हीं की जुबानी।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।