मार्ग दुर्घटना में घायल होमगार्ड की मौत – पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शव
मार्ग दुर्घटना में घायल होमगार्ड की मौत
– पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शव
indonepal news नौतनवा:
होली के दिन मोटरसाइकिलों की टक्कर में गंभीर रुप से घायल होमगार्ड सूर्यमन यादव की रविवार को को मौत हो गयी। वह लखनऊ के पीजीआई में भर्ती था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ गांव में उसके घर लाया गया। दोपहर को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
घटना पर नजर डाले तो, होली की शाम करीब साढ़े सात बजे होमगार्ड पद पर तैनात 53 वर्षीय सूर्यमन यादव नौतनवा से ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से अपने घर खनुआ जा रहा था। अभी वह बरगदही गांव के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक से जबर्दस्त टक्कर हो गयी। जिसमें सूर्यमन यादव के सिर में गंभीर चोटें आयी और वह कोमा में चला गया। कई अस्पतालों से रेफर होने के बाद चार दिन पहले उसे लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी।