सोनौली बार्डर के अतिसंवेदनशील बूथ पर पहुंचे डीएम, एसपी, लिया जायजा,दिए निर्देश
सोनौली बार्डर के अतिसंवेदनशील बूथ पर पहुंचे डीएम, एसपी, लिया जायजा,दिए निर्देश
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के बॉर्डर पर स्थित आदर्श नगर पंचायत सोनौली मैं स्थित अतिसंवेदनशील बूथ कहो डीएम और एसपी जायजा लिया और मतदान स्थल पर लगे पुलिसकर्मियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए।
बता दें कि आज नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। मतदान को शांत को बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस पोस्ट लगाई गई है साथ ही पिंक भूत पर एसएसबी के जवान भी तैनात किए गए हैं।
इसी क्रम में भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर से सटे आदर्श नगर पंचायत सनौली मैं स्थित अतिसंवेदनशील बूथ कन्या प्राथमिक विद्यालय सोनौली (जुगौली) में डीएम, एसपी पहुंचकर चल रहे मतदान का जायजा लिया और मतदान स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों सहित पीठासीन अधिकारी को दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मतदान करने आने वाले महिला जोक मुंह बात करा रहे हैं उनके चेहरा उनके परिचय पत्र से अवश्य मिलान कराए जाएं। अब तक करीब 50% तक मतदान होने की सूचना है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।