सोनौली: मुखर नहीं हुए मतदाता, निर्णायक वोट में लग गया सेंध, परिणाम चौंकाने वाला
सोनौली: मुखर नहीं हुए मतदाता, निर्णायक वोट में लग गया सेंध, परिणाम चौंकाने वाला
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली क्षेत्र में मतदान के 4 दिन बीत जाने के बाद भी मतदाता मुखर नहीं हो रहे हैं। जिसके कारण प्रत्याशियों में बेचैनी बरकरार है। नेताओं के चुनावी गणित को सोनौली के मतदाताओं ने पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। सोनौली के मुख्य बाजार के 4 वार्ड में बड़ा खेल हो गया है। चार नेता एक दूसरे को काट, छाट और मतो को बाट रहे हैं। सत्ता पक्ष के मतदाता जिन्हें मुखर होना चाहिए आज भी वह मुखर नहीं हो रहे हैं। लेकिन जिन्हें मुखर नहीं होना चाहिए वह धीरे-धीरे मुखर हो रहे हैं।
वार्ड नंबर 12 जो भाजपा का गढ़ माना जाता है उसमे भी विपक्षियों ने पूरी तरह से सेंध लगा दिया है। सबसे बड़ी और रोचक बात यह है कि बीते 2017 के नगर पंचायत के चुनाव में परिणाम के पहले जो प्रत्याशी प्रथम स्थान पर चल रहे थे इस बार भी वह प्रथम होने का दावा कर रहे है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ मतदाताओं का यह भी कहना है पिछले वर्ष के चुनाव की भांति इस चुनाव में भी परिणाम काफी चौकाने वाला आ सकता है। फिलहाल प्रत्याशियों का गुणा गणित जारी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।