नौतनवा और सोनौली का पांच चक्र मे होगा मतगणना, तैयारी हुई पूरी
नौतनवा और सोनौली का पांच चक्र मे होगा मतगणना, तैयारी हुई पूरी
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नगर पालिका परिषद नौतनवा और आदर्श नगर पंचायत सोनौली के दोनों चेयरमैन पद के प्रत्याशियों पर पूरे जिले के नेताओं की नजर ह्रै। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 13 मई को होने जा रहा है।
13 मई को सोनौली और नौतनवा दोनों नगर निकाय के चेयरमैन व सभासद प्रत्याशियों का नौतनवा तहसील परिसर में मतगणना होगी । मतगणना को लेकर प्रशासन ने कमर कस लिया है। तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सोनौली और नौतनवा
दोनों पालिकाओं की मतगणना के लिए कुल 13 टेबल बनाए गए हैं। जिसमें नौतनवा नगर पालिका का 8 टेबल पर मतगणना होगा। जबकि 5 टेबल पर सोनौली नगर पंचायत का मतगणना होना है। इस तरह करीब 5 चक्र नौतनवा और 4 चक्र सोनौली का मतगणना होगा।
मतगणना को शांति प्रिय ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। जिसको लेकर मतगणना स्थल से करीब 200 मीटर दूर आम जनता रहेगी। मतगणना स्थल पर प्रत्याशी सहित 3 को अनुमति मिलेगी। मतगणना 8 बजे से प्रारम्भ होगा।
ऐतिहासिक जानकारी एसडीएम नौतनवा दिनेश कुमार मिश्र ने दी है।
महाराजगंज– उतरप्रदेश।