मतगणना स्थल के चप्पे-चप्पे पर त्रिनेत्र रखेगा नजर,अपराधी छवि के लोग नहीं बन पाए एजेंट
मतगणना स्थल के चप्पे-चप्पे पर त्रिनेत्र रखेगा नजर,अपराधी छवि के लोग नहीं बन पाए एजेंट
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा तहसील परिसर में निष्पक्ष और शांतिप्रिय ढंग से मतगणना कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। जिसके मद्देनजर आज शुक्रवार को मतगणना स्थल चप्पे-चप्पे पर सीसी कैमरा लगा दिया गया है। एक तरह से पूरे गणना पर त्रिनेत्र से भी नजर रखा जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन ने शांति और निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए मतगणना स्थल पर अपराधिक छवि लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। यहां तक कि आज अपराधी छवि वाले तमाम एजेंटों के पास भी निरस्त किए जाने की खबरें आ रही हैं।
सूत्रों की माने तो आज तमाम अपराधिक छवि वाले व्यक्तियों को पास निर्गत नहीं किया गया।
बताया गया है कि जितने लोगों को मतगणना स्थल पर पहुंचने के लिए पास निर्गत किया गया है उन सब की सूची पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उन पर कड़ी नजर रख रही है। जिन्हें पहले पास जारी हो गया था उनमें से कुछ अपराधिक छवि के लोगों का पास निरस्त कर दिए जाने की खबर है।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि मतगणना स्थल पर पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। नौतनवा नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के मतगणना के लिए 8 टेबल बनाए गए हैं। इस आठ टेबल की निगरानी के लिए एक प्रत्याशी के आठ एजेंट, एक अभिकर्ता, और स्वयं प्रत्याशी रहेंगे।
इसी तरह सोनौली नगर पंचायत के 5 टेबल के लिए पांच एजेंट एक अभिकर्ता और स्वयं प्रत्याशी गणना की निगरानी के लिए मौजूद रहेंगे। मतगणना स्थल का पूरी तरह से बैरिकेटिंगग किया गया है। जाली लगाया गया है। एजेंट बैरिकेटिंग के बाहर से ही मतगणना पर पूरी तरह से नजर रखेंगे।
उप जिलाधिकारी नौतनवा दिनेश मिश्र ने बताया कि कोई भी प्रत्याशी मोबाइल लेकर मतदान केंद्र पर नहीं आएगा। मतदान केंद्र पर मोबाइल प्रवेश पर पूरी तरह से वर्जित रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान केंद्र के बाहर और मतदान केंद्र के अंदर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।