नौतनवा-सोनौली: तृतीय चक्र की गणना पूरी,बृजेश मणि 684 मत से गुड्डू खान से आगे
नौतनवा-सोनौली: तृतीय चक्र की गणना पूरी,बृजेश मणि 684 मत से गुड्डू खान से आगे
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा तहसील परिसर में मतों के तीसरे राउड की गणना पूरी हो गई है। तीसरे चक्र में नौतनवा से राहुल नगर, जानकीनगर, सुभाष नगर, सिद्धार्थनगर, महेंद्र नगर, गौतम बुद्ध नगर, बहादुर शाह नगर, 8 टेबल पर गणना पूरी हो गई है। 684 मत से बृजेश मणि से गुङडू खान से आगे चल रहे है।
सोनौली से तीसरे चक्र में; गांधीनगर, बाल्मीकि नगर, सिद्धार्थनगर, सुभाष नगर, बिस्मिल नगर की गिनती पूरी हो गई है।
नौतनवा के तीसरे चक्र में बृजेश मणि त्रिपाठी 684 मत से गुड्डू खान से आगे चल रहे है।
सोनौली में तीसरे चरण की गिनती पूरी दो गयी है।—
जब कि सोनौली नगर पंचायत से कामना त्रिपाठी 406 मत से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हबीब खान
से तीसरे चरण में आगे चल रहे है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।