बसपा और कांग्रेस के बीच झड़प, हंगामा, पुलिस फोर्स अलर्ट
बसपा और कांग्रेस के बीच झड़प, हंगामा, पुलिस फोर्स अलर्ट
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवां तहसील परिसर में चल रहे मतगणना स्थल के सोनौली मतगड़ना स्थल पर बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों में नोकझोंक और हंगामा गया। जिसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गई और दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया।
जैसा कि चौथे चरण की गिनती के प्रारंभ में टेबल न०5/10 पर मतपत्र पर निशान को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गया। मामला बिगड़ता इसके पहले ही पुलिस ने पूरे मामले को संभाल लिया। और दोनों पक्षों को शांत कराया। फिलहाल गणना जारी है।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।