नौतनवा: बृजेश मणि ने गुड्डू खान को किया पराजित, समर्थकों ने उड़ाया गुलाल अबीर
नौतनवा: बृजेश मणि ने गुड्डू खान को किया पराजित, समर्थकों ने उड़ाया गुलाल अबीर
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका परिषद से बृजेश मणि त्रिपाठी 1496 मत के विजय घोषित किए गए हैं। इस जीत का श्रेय उन्होंने नौतनवा की जनता को दिया है और कहां है कि नौतनवा में विकास क्या होता है वह आम जनता को दिखेगा। अंत में उन्होंने जीत का श्रेय अपने माता-पिता को भी दी है।
बता दें कि नौतनवा के निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान को बृजेश मणि ने करीब 1000 मतों से पराजित कर दिया है।
इसके पहले नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी, अजीत मणि त्रिपाठी उनके साथ मतदान स्थल के गेट तक पहुंचे जहां पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। किंतु बृजेश मोदी के समर्थक और पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ गुलाल अबीर उड़ाया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।