सोनौली : 14 वार्डो में चेयरमैन पद के लिए हो रही है रिकाउंटिंग, हबीब खान विजयी
सोनौली : 14 वार्डो में चेयरमैन पद के लिए हो रही है रिकाउंटिंग, हबीब खान विजयी
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत के सभी 14 वार्डो का वीडियो कैमरे के साए में रिकाउंटिंग हो रहा है। जिसकी निगरानी चेयरमैन प्रत्याशी हबीब खान, और कामना त्रिपाठी के प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी स्वयं कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी हबीब खान 24 मत से विजयी, कामना हारी।
बता दे कि मतपत्र पर इधर उधर निशान होने के कारण बसपा बसपा की कामना त्रिपाठी के प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी और कांग्रेस के प्रत्याशी हबीब खान के बीच तीखी झड़प की बात हंगामा मच गया। जिसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गई और दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया।
जैसा कि चौथे चरण की गिनती के प्रारंभ में टेबल न०5/10 पर मतपत्र पर निशान को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गया। मामला बिगड़ता इसके पहले ही पुलिस ने पूरे मामले को संभाल लिया। और दोनों पक्षों को शांत कराया। दोनो पक्षो से बातचीत कर रिकाउंटिंग हो रहा है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ एएसपी महराजगंज स्वयं डेरा डाल रखे थे।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।