नौतनवा: नवनिर्वाचित चेयरमैन बृजेश मणि पहुंचे बनैलिया माता मंदिर, टेका माथा
नौतनवा: नवनिर्वाचित चेयरमैन बृजेश मणि पहुंचे बनैलिया माता मंदिर, टेका माथा
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नवनिर्वाचित चेयरमैन नौतनवा बृजेश त्रिपाठी आज सुबह नौतनवा नगर की आराध्य देवी माता बनेलिया मंदिर पहुंचकर माथा टेका, कपूर अगरबत्ती जला कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और नौतनवा नगर की सुख शांति और समृद्धि के लिए उनसे प्रार्थना किया।
इसके साथ ही मंदिर में स्थित सभी साधु संतों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत श्री मणि ने नगर के तमाम बड़े बड़े बुजुर्गों सम्मानित नागरिकों और अपने समर्थकों से मिलकर सहयोग और आशीर्वाद के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रीमणि ने कहा कि नौतनवा की जनता ने जिस उमेद और आशा और विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। उस पर में सत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
इस मौके पर नवनिर्वाचित चेयरमैन बृजेश मणि के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।