नवनिर्वाचित चेयरमैन नौतनवा पहुंचे पालिका कार्यालय, कर्मचारियों ने किया स्वागत
नवनिर्वाचित चेयरमैन नौतनवा पहुंचे पालिका कार्यालय, कर्मचारियों ने किया स्वागत
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी आज सुबह करीब 10 बजे नौतनवा नगर पालिका कार्यालय पहुंचे जहां पहले से कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कर्मचारियों ने अपने नवनिर्वाचित चेयरमैन का स्वागत किया। इसके उपरांत नवनिर्वाचित चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कर्मचारियों से कहा कि उनका वेतन बकाया एक-एक तथा वह प्राथमिकता के आधार पर देंगे साथ में उन्होंने कहा कि आप ही हमारे हाथ पांव हैं नगर की व्यवस्था साफ सफाई की जिम्मेदारी आप पर हैं आपको पूरे नगर को संचालित करना है। हम आप सभी के हर सुख दुख में हर समय खड़े रहेंगे जहां भी आपको जरूरत पड़ेगी हम आपके साथ रहेंगे कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। श्री मणि ने यह भी कहां की हमारा काम करने का तरीका अलग है। हम सभी के सम्मान के साथ जनता का सेवक बनकर कार्य करेंगे। भाई भतीजावाद नहीं चलेगा। किसी भी कर्मचारी के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा। सबको बड़े ईमानदारी के साथ अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ेगा।
इसके उपरांत कर्मचारियों ने श्री मणि का भव्य स्वागत किया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।