सोनौली नगर पंचायत की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा-अखिलेश त्रिपाठी
सोनौली नगर पंचायत की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा- अखिलेश त्रिपाठी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र की जनता ने जो आशीर्वाद और स्नेह दिया हम उसके लिए आजीवन आभारी रहेंगे।
उक्त बातें आज सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे अखिलेश त्रिपाठी ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारे सेवा भाव और प्यार में कुछ कमी रही होगी जिसके कारण मुझे पूरा समर्थन नहीं मिल पाया। फिर भी जनता ने जो हमें आशीर्वाद और प्यार दिया है। उसके लिए हम नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों का आजीवन कर्जदार रहते हुए हर समय उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलता रहूंगा। जनता के प्यार को हम सर आँखों पर रखते हैं और जनता के जनादेश को सर झुकाकर कबूल करते हैं। सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र की जनता का मैं दिल से आभार प्रकट करता हूं।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।