सोनौली; फेरनी बाजार से खरीदारी पर नेपाली प्रशासन ने लगाई रोक, हंगामा
सोनौली; फेरनी बाजार से खरीदारी पर नेपाली प्रशासन ने लगाई रोक, हंगामा
सोनौली से संवाददाता इशरत अली की रिपोर्ट
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सीमा के सोनौली कोतवाली क्षेत्र में स्थित फेरनी बाजार में आज सन्नाटा छाया हुआ है। नेपाली प्रशासन भारतीय सीमा के फेरनी बाजार तक बाजार करने आने वाले लोगों को पूरी तरह से रोक दिया है। जिसके कारण भारतीय सीमा में स्थित रोजमर्रा का सामान बेचने वाले व्यापारियों सहित आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है। रोक को लेकर नेपाली सीमा में कुछ लोगों ने हंगामा भी मचाया है।
जानकारी के मुताबिक भारत- नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली के फरेनी बाजार में सप्ताह के शनिवार और बुधवार 2 दिन बाजार लगता है । यह ग्रामीण बाजार है। इस बाजार में नेपाल की बुटवल से लेकर तराई क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग रोजमर्रा का आवश्यक सामान खरीदने के लिए आते हैं। इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां सामान काफी सस्ता बिकता है। नेपाल के भैरहवां और बुटवल में बिकने वाला सूट जो हजारों में होता है। वह यहां 300 रु० में मिल जाता है। जिसके कारण यहां बड़ी संख्या में लोग बाजार करने आते हैं।
बता दें कि यह बाजार 50 वर्षो से लग रहा है। यह बाजार भारत और नेपाल के रोटी और बेटी के रिश्ते को मजबूत और मधुर बनाता है। लेकिन इधर कुछ दिनों से रूपंदेही जिले की नेपाली प्रशासन भारत और नेपाल के रिश्ते मैं खटास पैदा करने के लिए तमाम तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं। कभी भारत से नेपाल आने वाले लोगों को रोक देते हैं, तो कभी रोजमर्रा के सामान खरीदने वाले लोगों को बाजार से वापस नेपाल में प्रवेश नहीं करने देते है। जिसके कारण कई बार नेपाल के प्रशासन से विवाद होने से बच गया। किंतु इस बार निरंतर नेपाली प्रशासन से तनाव बढ़ रहा है जो किसी दिन बड़ी घटना का रूप ले सकता है।
इस संबंध में नेपाल रूपंदेही जिले के जिलाधिकारी (सीडीओ) से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।