ठगी की शिकार महिलाओं ने नौतनवा थाने मे प्रभारी निरीक्षक को घेरा—

ठगी की शिकार महिलाओं ने नौतनवा थाने मे प्रभारी निरीक्षक को घेरा---

ठगी की शिकार महिलाओं ने नौतनवा थाने मे प्रभारी निरीक्षक को घेरा—
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महाराजगंज नौतनवा कस्बे में बेरोजगार महिलाओं को स्वालंबी बनाकर रोजगार देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली महिला के विरोध में आज दर्जनों महिलाओं ने नौतनवा थाने के इंस्पेक्टर को घेर कर आपबीती सुनाया और कार्यवाही की मांग किया। इंस्पेक्टर नौतनवा बृजेश कुमार वर्मा ने कार्रवाई की आश्वासन भी दिया है ।
सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में नौतनवा मे ठगी की शिकार महिलाएं पहले नौतनवा नगर की चेयरमैन नायला के खान के घर पहुंची और महिलाओं के साथ ठगी करने वाली महिला के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग करने लगी। जिस पर पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान ने पूरे प्रकरण से नौतनवा थानाध्यक्ष को अवगत कराकर महिलाएंओ को सीधे थाने पर भेजा । थाने पा पहुंची महिलाओ ने इंस्पेक्टर नौतनवा को घेरकर आप बीती सुनाया और ठगी से संबंधित कुछ साक्ष्य भी उन्हें सौंपा ।
पीड़ित महिलाओं को इंस्पेक्टर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि ठगी करने वाली महिला के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
इस संबंध में इंस्पेक्टर नौतनवा बृजेश कुमार वर्मा ने कहा कि 42 महिलाओं की तरफ से सामूहिक रुप से तहरीर मिली है । आरोपी महिला के खिलाफ जांच कर विधिक कार्यवाही किया जाएगा
स्मरण रहे कि नौतनवा नगर के शिक्षित बेरोजगार महिलाओं को स्वालंबी बनाते हुए उन्हें सिलाई मशीन दिलाने के नाम पर प्रत्येक महिलाओं से रुपए एटली और अब उक्त महिला टरका देते हुए कह रही है संस्था फरार हो गया है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे