विकास कार्यों के बोर्ड से नाम हटाने की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी– गुड्डू खान
विकास कार्यों के बोर्ड से नाम हटाने की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी– गुड्डू खान
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर के विभिन्न स्थानों पर विकास के लगे बोर्ड को उखाड़ करके वर्तमान चेयरमैन द्वारा अपना नाम और फोटो लगवाने का प्रयास रात में किया गया। किंतु प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाए। इस तरह की ओक्षी राजनीति नौतनवा को अस्थिर करने की हरकत है। जो एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता है। इस तरह की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उक्त बातें आज रविवार की दोपहर को निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। श्री खान ने कहा कि चुनाव से पहले हमने सांसद और विधायक के प्रयास से 45000000 रुपए विकास के लिए लाया हूं। नए बोर्ड के लोग इस पर कॉर्य शुरू करावे।
आइए सुनते हैं गुड्डू खान की पूरी बात क्या कह रहे हैं?
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।