नौतनवा: भतीजे ने चाचा को पिकअप से कुचल कर मार डाला, दो गिरफ्तार
नौतनवा: भतीजे ने चाचा को पिकअप से कुचल कर मार डाला, दो गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
भतीजे ने अपने चाचा का एक प्लान के साथ पिकअप से कुचलकर मार डाला।
उक्त मामले का खुलासा आज रविवार को पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने की है। पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि बीते शुक्रवार की दोपहर को नौतनवा थाना क्षेत्र के मुड़िला चौराहे के पास एक 55 वर्षीय व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर आई थी। किंतु पुलिस द्वारा पूरे मामले की गंभीरता से जांच किया किया तो मामला कुछ और ही उभर कर सामने आया। पुलिस ने बताया कि मकोदर यादव की हत्या सुनियोजित तरीके से एक साजिश के तहत पिकअप से कुचलकर हत्या की गई है। इस मामले में नौतनवा पुलिस ने 302, 120 बी ,506 के तहत 3 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों युवक सोहन पुत्र डल्लू तथा भतीजा प्रदीप कुमार यादव ने बताया है कि 4 वर्ष पहले मेरे बड़े पिता मकोदर यादव मेरे पिता को टोना टोटका करा दिया था जिससे बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई। इसका बदला लेने के लिए मैंने अपने साथी शुभम सिंह, सोहन साहनी से चर्चा किया और एक प्लान बनाकर हम लोगों ने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने पिकअप, दुर्घटनाग्रस्त साइकिल बरामद कर दो को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।