सोनौली बॉर्डर पर 2000 की नोट बंदी को लेकर तस्करों की चांदी, खपाने की योजना

सोनौली बॉर्डर पर 2000 की नोट बंदी को लेकर तस्करों की चांदी, खपाने की योजना

सोनौली बॉर्डर पर 2000 की नोट बंदी को लेकर तस्करों की चांदी, खपाने की योजनासोनौली बॉर्डर पर 2000 की नोट बंदी को लेकर तस्करों की चांदी, खपाने की योजना
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
दो हजार की नोट बंदी को लेकर एक बार फिर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में हलचल मच गया है। नेपाल के कुछ बड़े व्यापारी 2000 की नोट को खपाने की योजना में जुट गए है। हालांकि इस सूचना से सरहदी क्षेत्र की सुरक्षा जांच एजेंसियां पूरी तरह से चौकन्ना हो गयी हैं।
खुफिया तंत्र की माने तो पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के काठमांडू, पोखरा में अवैध रूप से बड़ी संख्या में 2000 के भारतीय नोट डंप किए गए हैं। भारत में 2000 के नोट को समेटने की कार्रवाई को देखते हुए नेपाल में भी हलचल मच गया है। अवैध रूप से रखे गए 2000 की नोट को अब खपाने की योजना लोगों ने बनाने शुरू कर दिए है। सूत्रों का मानना है कि नेपाल से बड़ी संख्या में 2000 की मुद्रा को भारतीय सीमा में खपाने के लिए कैरियरो का सहारा लिया जाएगा।
2000की नोट को भारतीय सीमा में खपाने के लिए सोनौली बॉर्डर सहित नौतनवा मे अवैध रूप से मुद्रा परिवर्तन का धंधा करने वाले लोग अपने अपने स्तर से जुगाड़ बनाने में जुट गए हैं।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि 2000 का नोट पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी व्यापारियों के लिए एक बार फिर परेशानी का सबब बन गया है।
बता दें कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में 2000 और 500 के नोट के चलन पर नेपाल सरकार ने पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है। जिसके कारण जिन लोगों ने भी 2000 के नोट छुपा कर रखे हैं वह पूरी तरह से अवैध है।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे