नवागत एसडीएम नौतनवा पहुंचे तहसील, संभाला कार्यभार
नवागत एसडीएम नौतनवा पहुंचे तहसील, संभाला कार्यभार
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नवागत उपजिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह नौतनवा तहसील पहुंचकर आज उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
आज मंगलवार की सुबह करीब 10:00 नवागत उपजिला अधिकारी मुकेश कुमार सिंह अपने कार्यालय में निश्चित समय पर पहुंचकर कार्यभार संभालते हुए कार्य शुरू कर दिया। कार्यभार संभालने के उपरांत उपजिलाधिकारी नौतनवा मुकेश कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शासन के आदेश निर्देश को प्राथमिकता के आधार पर अनुपालन कराया जाएगा। शासन के लोक कल्याणकारी योजनाओं को तथा कार्यक्रमों को प्राथमिकता से क्रियान्वित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा। शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
श्री सिंह ने यह भी कहा कि पीड़ित के लिए हमारे दरवाजे सदैव खुले रहेंगे। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि व्यवस्था को पीपुल फ्रेंडली बनाना है। एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए लिए कायदे कानून का अनुपालन होना आवश्यक है। जिसका प्रत्येक नागरिक को सम्मान करना चाहिए।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।