नौतनवा: जनता चौक पर लोड ट्रक ने पान की दुकान रौदा, भारी भीड़, पहुंची पुलिस
नौतनवा: जनता चौक पर लोड ट्रक ने पान की दुकान रौदा, भारी भीड़, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा कस्बे के सबसे व्यस्त चौराहा घंटाघर पर एक बिना नंबर प्लेट की लोड ट्रक ने चौराहे पर मुख्य सड़क को क्रास कर एक पान की गुमटी को रौदते दिया है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बड़ी संख्या में नागरिक उमर पड़े हैं।
बता दें कि आज बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे नौतनवा माल गोदाम से नमक लोड कर नेपाल जाने के लिए निकली एक बिना नंबर की ट्रक एकाएक सड़क पर अनियंत्रित हो गई और मुख्य मार्ग को क्रास कर दूसरी तरफ स्थित एक पान की गुमटी को बुरी तरह से रौद दिया। ईश्वर का शुक्र था कि पान की दुकान पर ग्राहक नहीं थे सड़क भी लगभग खाली था। पान की गुमटी में बैठे युवक विष्णु चौरसिया ने किसी तरह गुमटी से कूद कर अपनी जान बचाया।
इस घटना के बाद से जनता चौक पर पूरी तरह से जाम लग गया है । बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर मौजूद है पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।