नौतनवा के लिए कल का दिन होगा ऐतिहासिक, जाने क्यों
नौतनवा के लिए कल का दिन होगा ऐतिहासिक, जाने क्यों
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवा में नवनिर्वाचित चेयरमैन व सभासदों के शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी हो गई है।
बता दें कि नौतनवा नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन बृजेश मणि और उनके नवनिर्वाचित सभासद शुक्रवार को सुबह करीब 10:00 बजे नौतनवा इंटर कॉलेज के प्रांगण में शपथ लेंगे। उपजिलाधिकारी नौतनवा मुकेश कुमार सिंह इन्हें शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए मणि समर्थक जुटे हुए हैं। नौतनवा नगर के 3000 लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। इस शपथ ग्रहण का करीब 3000 से 5000 लोगों के साक्षी होने की संभावना व्यक्त किए जा रहे हैं।
शपथ ग्रहण की शोभा बढ़ाने के लिए पूर्व विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी, पूर्व मंत्री श्याम नारायण तिवारी, वरिष्ठ नेता अजीत मणि त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे।
शपथ ग्रहण के साक्षी बने लोगो अपने समर्थको, अतिथियो के साथ चेयरमैन और सभासद खुशी का इजहार करते हुए कार्यक्रम स्थल पर एक सहभोज कार्यक्रम में शरीक होंगे।
बृजेश मणि त्रिपाठी चेयरमैन नौतनवा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कल का दिन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने नौतनवा की सम्मानित जनता से शपथ ग्रहण में अधिक से अधिक संख्या में शरीक होने के लिए अपील किया है ।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।