बरगदवा: विद्युत कनेक्शन विच्छेदन कर लौट रहे लाइनमैन पर हमला,अभियंता ने दी तहरीर
बरगदवा: विद्युत कनेक्शन विच्छेदन कर लौट रहे लाइनमैन पर हमला,अभियंता ने दी तहरीर
आई एन न्यूज महाराजगंज डेस्क:
महाराजगंज जिले के बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा खैरहवा जंगल के टोला खैराटी में विद्युत बिल के बकाए में विद्युत विच्छेदन कर वापस ठूठीबारी केंद्र के लिए लौट रहे कर्मचारियों पर खैरहवा जंगल के टोला खैराटी में कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और बुरी तरह मारा-पीटा। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
थानाध्यक्ष बरगदवा को दिए गए तहरीर में सुनील कुमार प्रजापति अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र ठूठीबारी ने लिखा है कि खैरहवा जंगल के टोला खैराटी में योगेंद्र उर्फ चिनक पुत्र सामा जिसका विद्युत बिल मां 60623 रुपया बकाया था। विद्युत विच्छेदन हेतु मनोज गुप्ता, मधुबन पटेल, कमरुल अंसारी, रामविलास प्रजापति की एक टीम गया था। कनेक्शन विच्छेदन कर वापस लौट रहे टीम पर गांव के बाहर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया और मारा-पीटा।
उक्त मारपीट के मामले में निसार पुत्र समीउल्लाह, समीउल्लाह पुत्र बिस्मिल्लाह, जान पुत्र निहाल तथा कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध लाइनमैन को बुरी तरह मार पीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।उक्त मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।