भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस बढ़ा रही है मुंबई की सड़कों की शोभा

भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस बढ़ा रही है मुंबई की सड़कों की शोभा
( रिजवान खान )
आईएन न्यूज मुंबई डेस्क /
भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस इन दिनों मुंबई की सड़कों की शोभा बढ़ाते हुए कुछ चुनिंदा मार्गों पर लगभग पिछले तीन महीनों से शान से दौड़ रही है । जो की देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजर आ रही है । लेकिन अभी यह बस सिर्फ कुलाबा क्षेत्र के ही सड़कों पर नजर आ रही है । धीरे धीरे इस बस की सख्या को और बढ़ाये जाने की उम्मीद है। बस का डिजाइन बेहद शानदार है । और यह बस वातानुकूलित है जो कि इलेक्ट्रिक में डबल डेकर और वह भी पूरी तरह से ऐसी के साथ बनाना किसी भी कम्पनी के लिए एक बड़ी चुनौती भरा काम था । लेकिन इसे भारतीय कम्पनी अशोक लैलेंड ने कर दिखाया है । कम्पनी ने इस बस को ( स्विच ) नाम दिया है । भारत में बड़ी ही तेजी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है । जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भयंकर प्रदूषण के प्रकोप से बच सके ।
( मुंबई महाराष्ट्र )