लैंड कस्टम कार्यालय सोनौली में प्राइवेट एजेंटों के प्रवेश पर पर प्रतिबंध—-

लैंड कस्टम कार्यालय सोनौली में प्राइवेट एजेंटों के प्रवेश पर पर प्रतिबंध----

लैंड कस्टम कार्यालय सोनौली में प्राइवेट एजेंटों के प्रवेश पर पर प्रतिबंध———–
चावल की ट्रक फोटोकॉपी पर पास कराने का कर रहा था प्रयास प्राइवेट एजेंट —–

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क/महाराजगंज
भारत नेपाल के सनौली बॉर्डर पर स्थित लैंड कस्टम कार्यालय में प्राइवेट एजेंटों के प्रवेश पर आज से प्रतिबंध लगा दिया गया है। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि कार्यालय मे केवल अधिकृत कस्टम एजेंट अपने कार्य करेंगे । कस्टम मे प्राइवेट एजेंटो के प्रतिबंध से हड़कंप मच गया है।
रविवार को चावल पास कराने वाला एक प्राइवेट एजेंट चावल की ट्रक को फोटोकॉपी की कागजात पर पास कराने के लिए एक कस्टम अधिकारी पर दबाव बना रहा था। एजेंट अपने दबंगई के बदौलत उक्त चावल की ट्रक पास करा लेना चाहता था । किंतु कस्टम अधिकारी भी नियम कानून के पक्के निकले । उन्होंने ट्रक पास करने से साफ मना करते हुए प्राइवेट एजेंटों के कस्टम में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया । कहा कि कोई भी प्राइवेट एजेंट कार्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करेगा अधिकृत एजेंट के अलावा। हलाकि कस्टम कि इस फरमान से प्राइवेट एजेंटों में हड़कंप मच गया है। सैकड़ों अपने को एजेंट बताने वाले कथित एजेंट सड़क पर आ गए हैं । इस संबंध में लैंड कस्टम सोनौली के सुपरिटेंडेंट प्रभाकर सिंह ने कहा कि कार्यालय में मछली बाजार लग गया था । सभी अपने को एजेंट बताते थे । इसलिए प्राइवेट एजेंटों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया । कस्टम के अधिकृत एजेंट अपने कार्यों को बखूबी कर रहे हैं । कहीं किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। सब कुछ सामान्य है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे