भारत और नेपाल के पीएम ने किया इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का वर्चुअल शिलान्यास

भारत और नेपाल के पीएम ने किया इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का वर्चुअल शिलान्यास

भारत और नेपाल के पीएम ने किया इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का वर्चुअल शिलान्यासभारत और नेपाल के पीएम ने किया इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का वर्चुअल शिलान्यास

https://fb.watch/kU3SgTYrF5/?mibextid=Nif5oz देखें फेसबुक लाइव

भारत और नेपाल के पीएम ने किया इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का वर्चुअल शिलान्यास
इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट 113 एकड़ में 500 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड आज गुरुवार की दोपहर को 11: 30 बजे सोनौली सीमा के समीप केवटलिया व नेपाल के भैरहवा के समीप बन रहे इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट (एकीकृत जांच चौकी) का संयुक्त रूप से वर्चुअल शिलान्यास किए।
इस वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में भारत व नेपाल दोनों देशों के अधिकारी व नेतागण शरीक रहे।
शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी , महराजगंज जनपद के चार विधायक व नेपाल के अधिकारी उपस्थित रहें।
बता दे कि दो एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया । यहां 200 से अधिक लोगों मौजूद रहे। जिसमें जगह -जगह दीवारों पर आइसीपी के भविष्य के प्रतीकात्मक चित्र को प्रदर्शित किया गया है।
पीएम अपने संबोधन के दौरान उपस्थित लोगों से वार्ता भी किए। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज नौतनवा के एनसीसी के बच्चों भी कार्यक्रम में शरीक रहे। जबकि सुरक्षा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व एसएसबी के जवान बड़े ही मुस्तैदी के साथ जमें रहे।
जिला अधिकारी महाराजगंज सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि 113 एकड़ में 500 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (एकीकृत जांच चौकी ) अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली के समीप स्थापित की गयी है। सीमा से सटे नेपाल की तरफ भी इसी तरह की जांच चौकी भारत के सहयोग से बनाई जाएगी। आइसीपी के अंदर सभी सुरक्षा एजेंसियों के कार्यालय, बड़े गोदाम, शेड, कार्यालय भवन, भंसार कार्यालय का भवन, कर्मचारी आवास, उपचार केंद्र भवन, कैंटीन घर, पार्क, बैंक तथा वित्तीय संस्था का भवन बनाए जाएंगे। चेकपोस्ट के निर्माण से राजस्व में चोरी व घुसपैठ पर रोक लगेगी। मुख्य सीमा से तस्करी की गुंजाइश नहीं होगी। दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों को काफी सहूलियत व सुविधा मिलेगी। पर्यटक व माल वाहक वाहनों को विभिन्न कागजी कोरम एक ही छत के नीचे पूरा हो जाएगा और एक ही छत के नीचे सभी जांच प्रक्रिया पूरी होगी।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे