राजीव गांधी फार्मेसी कॉलेज में मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल चुनी गयी
नौतनवा राजीव गांधी फार्मेसी कॉलेज में मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल चुनी गयी
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बीती रात छात्र-छात्राओं द्वारा एक फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम संपन्न हुआ। फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कर रखा था। जिसमें छात्रों ने अपने प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन भी किया।
शुक्रवार की शाम को राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी नौतनवा के कैंपस में फेयरवेल पार्टी के मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक डॉ अजीत मणि त्रिपाठी रहे। मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पा अर्चन और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम में कॉलेज के इच्छुक छात्र छात्राओं ने तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसी क्रम में नव प्रवेश छात्र- छात्राओं एवं अन्य वर्ष के छात्र-छात्राओं में अपने (सुपर) सीनियर का विदाई करते हुए उनमें से मिस्टर फेयरवेल के रुप मे प्रशांत चौधरी, अयान खान, सर्वेश सिंह तथा मिस फेयरवेल खुशबू अग्रहरि, प्रीति मौर्या, शिवांगी मिश्रा को चुना गया। जिसमें सभी ने तालियों से स्वागत किया।
इस मौके पर संस्था के प्रबंधक डॉ अजीत मणि त्रिपाठी तथा निदेशक डॉ शोभा राम साहू बी फार्म चतुर्थ वर्ष बीफार्म द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को फार्मेसी की पढ़ाई पूर्ण करने एवं आगे वाले आने वाले विभिन्न अवसरों से आवत कराते हुए उनके उज्जवल भविष्य की अग्रिम बधाई दी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु।
मिस्टर एव मिस फेयरवेल को मोमेंटो भेट कर विद्यालय के प्रबंधक द्वारा सभी का सम्मान किया गया।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब मस्ती किया।
इस पर फेयरवेल पार्टी में मुख्य रूप से फार्मेसी कॉलेज के शिक्षक बंधुओं में अजीत प्रताप सिंह, श्रीमती छाया साहू, प्रविंद सिंह, हरेंद्र प्रसाद, शनि कुमार श्रीवास्तव, राघवेंद्र चौबे, यास्मीन बानो, आरजू खान, रामचंद्र भारती, शवेनूर, धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, शैलेंद्र कुमार मिश्र प्रमोद कुमार, वंदना सिंह, निवृत्ति त्रिपाठी, नीरज कुमार कर्ण, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश