नेपाल के विरोध में नेपाली नागरिक उगल रहे जहर,भंसार कार्यालय की कड़ी आलोचना

नेपाल के विरोध में नेपाली नागरिक उगल रहे जहर,भंसार कार्यालय की कड़ी आलोचना

नेपाल के विरोध में नेपाली नागरिक उगल रहे जहर,भंसार कार्यालय की कड़ी आलोचनानेपाल के विरोध में नेपाली नागरिक उगल रहे जहर,भंसार कार्यालय की कड़ी आलोचना
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर के दोनों देशों में निवास करने वाले लोग इस समय खासा परेशान है। कोरोना काल से देश में आये मंदी के बाद से जहां आम जनमानस आर्थिक तंगी से जूझ रहा है वही देश की आर्थिक व्यवस्था भी चरमरा गई है।
भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाली सीमा रूपंदेही जिले में भैरहवा भंसार (कस्टम) विभाग ने अपने ही नागरिकों को आर्थिक तंगी से और जूझने के लिए मजबूर कर रहा है। जिसके कारण बॉर्डर पर रहने वाले नेपाली नागरिकों में अपने सरकार के प्रति भारी आक्रोश है।
बता दें कि इस समय मित्र राष्ट्र नेपाल के लोग जो भारतीय सीमा में आकर अपने रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी करते हैं। रोजमर्रा के सामानों मे चीनी, चाय पत्ती, नमक, कपड़ा, सब्जी, चावल पर भी नेपाल कस्टम बड़े शक्ति के साथ कस्टम शुल्क वसूल रहा है। जबकि भारत सरकार ने ₹25000 तक के सामान को भारत से नेपाल जाने पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेता है।
हालांकि अब तक नेपाल सरकार भी रोजमर्रा के आवश्यक सामानों पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लेता था। इन दिनों भैरहवा भंसार (कस्टम) कार्यालय ने अपने ही नागरिकों से रोजमर्रा के सामानों पर जबरदस्त टैक्स वसूल रहा है।
नेपाली सीमा में स्थित भैरहव भंसार कार्यालय पर ना खड़ा होने की व्यवस्था है ना सामान की सुरक्षा, ऐसे में लोग चिलचिलाती धूप में सामान लेकर अपने बच्चों के साथ भंसार कराने के लिए लाइन में खड़े हो रहे हैं। नेपाली नागरिकों को ही नेपाली अधिकारी परेशान कर रहे हैं। कुछ तो मौके का नजाकत देख अपनी जेब भी गर्म कर रहे हैं।
नेपाल सरकार के भंसार कार्यालय के कर्मचारियों की सख्ती के कारण नेपाली नागरिकों में काफी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोग विरोध दर्ज करा रहे हैं ।
आइए देखते हैं कि इस मुद्दे को लेकर लोग सोशल मीडिया पर क्या कह रहे है। आप भी देखिए नेपाल के विरोध में नेपाली नागरिक उगल रहे जहर,भंसार कार्यालय की कड़ी आलोचना

हाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे