सोनौली पुलिस ने बैंक सहित सभी सार्वजनिक स्थानों की सघन जांच
सोनौली पुलिस ने बैंक सहित सभी सार्वजनिक स्थानों की सघन जांच
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नेपाल भारत सीमा के सोनौली कस्बे में स्थित बैंक, एटीएम एवं वित्तीय संस्थान चेक किए गये, चेकिंग के दौरान सुरक्षा कर्मी, सीसीटीवी कैमरा, अलार्म, बैंक गार्ड, बैंक के अंदर /बाहर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गयी।
आज सोमवार की दोपहर को करीब 12:00 बजे सुनौली थाने के सत साहिब अखिलेश प्रताप सिंह कस्बे के सभी बैंक तथा एटीएम की जांच की और बैंक के आसपास बैंक के अंदर घूम रहे लोगों से पूछताछ की।बैक तथा सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा, अलार्म, बैंक गार्ड, बैंक के अंदर /बाहर पूरी तरह से जांच पड़ताल किया। एसएसआई अखिलेश प्रताप सिंह ने कहां की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बैंक एटीएम और साधु का स्थानों की जांच की गई है । बिना वजह घूम रहे व्यक्तियों से पूछ ताछ भी किया गया है। जिससे कि शांति व्यवस्था बनी रहे।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।